मैनपुरी: किरन शौजिया स्कूल के पास बैरिकेड से टकराई बाइक, बाइक सवार व्यक्ति घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरावली रोड स्थित किरन शौजिया स्कूल के पास ओछा क्षेत्र के नगला गवे निवासी मोतीलाल अपने घर से अंजनी बाइक से जा रहे थे। तभी किरन शौजिया स्कूल के पास उनकी बाइक वहां लगे बैरिकेड से टकरा गई जिससे मोतीलाल घायल हो गए। घायल मोतीलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।