बरहरा: बड़हरा थाना पुलिस ने दस लीटर देशी शराब के साथ एक अघियुक्त व एक शरावी को किया गिरफ्तार
Barhara, Purnia | Jun 27, 2024 गोपिनागर परसा,व भरना गाँव से बड़हरा कोठी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोपिननगर परसा से दस लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त, व भरना टोला से एक शरावी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत पुर्णिया भेज दिया गया।