गाज़ियाबाद: दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रोडरेज के मामले में कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार सवारों ने ड्राइवर को पीटा
मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपला के पास रोडरेज का मामला सामने आया है। ट्रक चालक नाजिम नोएडा जा रहे थे। राज चौपला के पास उनकी ट्रक की एक कार से टक्कर हो गई।टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर कार सवारों ने ट्रक चालक नाजिम के साथ मारपीट कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।