उचाना: जींद पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठी का किया भंडाफोड़
Uchana, Jind | Nov 26, 2025 दनौदा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा कल शाम को ग्रस्त की जा रही थी उस समय सूचना मिली कि दनौदा गांव के खेतों में एक व्यक्ति कच्ची शराब निकालने की तैयारी में है जिस पर पुलिस ने तुरंत वहां पर रेड की और व्यक्ति को काबू किया जहां से 200 लीटर लाहन बरामद हुआ