शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम रीछोंदा खेड़ा में रविवार को तेंदुए की दस्तक के वायरल वीडियो से आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप। वायरल वीडियो एवं किसानों के द्वारा मिली सूचना के आधार पर पहुंची फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थान से तेंदूए के पैरों के निशान एवं खेत से मिले नीलगाय के शव से तेंदुए के होने की पुष्टि की जा परंतु 10 दिन से अधिक दिन बीतने के ।