बहराइच: तारापुर गांव में पीआरवी वाहन की टक्कर से एक बालिका घायल
बहराइच जिले के बौंड़ी थाने के तारापुर गांव में गुरूवार को जिकरा खातून अपने बड़े भाई के साथ गांव में ही पैदल घर जा रही थी। अचानक यूपी डायल 112 पीआरवी वाहन की टक्कर से वह घायल हो गई। घायल को पीआरवी टीम ने तत्काल अस्पताल में पहुंचाया। जहा इलाज जारी है।