कल टोंटो थाना क्षेत्र के बंडिझारी के मंगल सिंह हेमब्रोम, बिरसिंह हातु के हूरदुब बाहँदा, रोरो गाँव के विष्णु सुंडी को हाथियों ने पटक कर बेहराहमी से मार डाला, और आज की रात एक और किशोर को सायड़बा गाँव मे मार डाला, मानो हाथी बेकाबू हो गए है और वन विभाग असहाय है, मारे गए परिजनों को क्रियाक्रम के नाम पर दस दस हजार रूपये दे दिए है बाकी के कागजी प्रक्रिया के बाददेंगे