लाखा गांव में दबंगों ने दंपति सोनी देवी और उसके पति चंद्रशेखर यादव के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंटा से मारपीट की। इस घटना में महिला सोनी देवी जख्मी हो गई। घटना के बाद जख्मी अवस्था में वह थाना पहुंची। जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर जख्मी ने मंगलवार की शाम 5 बजे थाना पहुंचकर बिट्टू यादव के विरुद्ध शिकायत की।