कैंपियरगंज: कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के केवटहिया के पास पिकअप-बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के नेतवर मार्ग पर केवटहिया के पास रविवार शाम एक पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। घायल 18 वर्षीय प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।