सहारनपुर: हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री चौधरी रविंद्र पंवार के नेतृत्व में शिक्षकों, शिक्षिकाओं ने सोमवार शाम 4:30 बजे हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। इसमें उन्होंने बताया कि सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी रही हो शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है।