पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी जोरिया खदान में अवैध गोफ बनाकर कोयला तस्करी करते रविवार ढाई बजे एक वीडियो सोशल साइट्स पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो वायरल होने के बाद से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गई है।आसपास के लोगो ने बताया कि गुफा बना के हो हर रोज 100 टन से अधिक तस्करी होती है।