देवबंद: प्रकाश कुंज विहार कॉलोनी, निकट स्टेट बैंक, थाना ननौता क्षेत्र में स्थित गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
प्रकाश कुंज विहार कॉलोनी, निकट स्टेट बैंक, थाना ननौता क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में आग लग गयी। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना रामपुर, थाना गंगोह तथा फायर स्टेशन देवबंद से एक-एक मोटर फायर इंजन को मौके के लिए रवाना किया गया।