सोजत: स्वच्छता का स्तर सुधारने के लिए सोजत नगर पालिका ने की अनूठी पहल, जलूस व ढोल बजाकर दुकानदारों को किया जागरूक
Sojat, Pali | Jan 11, 2026 स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 में सोजत का स्तर सुधारने के लिए नगर पालिका की ओर से एक अनूठा आयोजन प्रारंभ किया है । इसे लेकर रविवार को गठित टीम के लोगों ने जुलूस के रूप में सोजत के मुख्य बाजारों में पहुंचकर ढोल बजाते हुए तथा दुकानों के बाहर कचरा डालने वाले दुकानों को गुलाब का फूल देकर भविष्य में कचरा सड़क पर नहीं डालने की अपील की है जिसमें व्यापारी मौजूद रहे ।