महावन: कस्बा राया क्षेत्र के गांव तिरवाया में घर के आंगन में खेल रहे मासूम की वॉरीबॉल में गिरकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
गांव तिरवाया में सोमवार की शाम तीन वर्षीय बालक घर के आंगन में खुले बोरवेल में गिर गया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवा कर उपचार के लिए भेजा परंतु मासूम की मौत हो गई निवासी अनूप के घर के आंगन में लगे सबमर्सिबल पंप खराब हो गया था अनूप ने दूसरी बोरिंग कराकर बाल्टी पुराने गद्दे पर ढक दी खेलते वक्त बच्चा बाल्टी पर चढ़ा और वॉलीबॉल में गिर गया