आनंदपुर: आनंदपुर के पास गांव में सिगरेट की तिल्ली से दुकान में लगी आग
आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे एक दुकान में आग लग गई। दुकानदार ने बताया एक ग्राहक दुकान में आया और पैट्रोल मोटरसाइकिल में भरा उसके बाद सिगरेट पीने के लिए माचिस को जलाया जिसके कारण पुरे दुकान में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी हो गया।गांव के ग्रामीणों ने आपने स्तर से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। वही दुकान के मालिकन दयमंती राउत