बेहट: गागरो नदी पुल से पुलिस ने अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
बेहट थाना प्रभारी सतपाल सिह भाटी के नेतृत्व में थाना बेहट पुलिस द्वारा अभियुक्त अमजद पुत्र असरफ निवासी मुखियोवाली कालौनी कस्बा व थाना मिर्जापुर स0पुर हाल पता रहमान कालौनी कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर को गागरो नदी पुल से 24 पव्वे देशी शराब रसभरी मार्का के साथ गिरफ्तार किया गयाl अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है