छतरपुर: कादरी गांव के चमत्कारिक कुएं का पानी सूखा, आस्था पर लटकी अंधविश्वास की तलवार!
छतरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कादरी गांव में विगत दिनों अचानक प्रगट हुए कुएं के कारण यहां सैकड़ों को संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम अब आस्था और अंध विश्वास में फंस गया हैं चमत्कारिक कुएं का पानी अचानक से खत्म हो जाने से लोगों के बीच जन चर्चाओं का बाजार गर्म हैं लोग इसे आस्था अंध विश्वास से जोड़ने लगे हैं सोमवार 15 सितंबर को शाम 6 बजे बताया हैं !