छोटीसादड़ी: दीपावली पर बंटी खुशियां: संस्थान ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाया पर्व, महूडिया गांव में सामूहिक पूजन से गूंजा सौहार्द्र
दीपावली का पर्व इस बार छोटीसादड़ी क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सौहार्द्र का अनूठा उदाहरण बन गया। एक ओर “स्वतंत्रता की नन्ही उड़ान सेवा संस्थान एवं विकास समिति” ने “आओ मिलकर खुशियां बांटे” थीम के तहत करणपुर कला ग्राम पंचायत के ऊंडावेला गांव में जाकर आदिवासी और जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली मनाई। संस्थान की टीम ने बच्चों को मिठाइयां, फुलझड़ियां और छोटे पटाखे