बदायूं में कड़ाके की ठंड के चलते आम जनता कूड़े से हाथ तापने को मजबूर है। शासन का सख्त आदेश है कि चौराहों पर लकड़िया डलवाई जाएं तथा अलाव लगाया जाए। ताकि राहगीर तथा दुकानदार तथा गरीब लोग हाथ ताप कर अपने जीवन को बचा सके। लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा ठीक प्रकार से लकड़ियां नहीं डलवाई जा रही है। जिससे आम जनमानस को कूड़ा इकट्ठा कर आग लगाकर हाथ को ताप रहे।