रैपुरा: अंगूठे लगवाए, राशन गायब! गरीबों से छिना हक, ऑनलाइन स्टॉक भरा, पर दुकानों से अनाज नदारद, गरीबों का राशन डकार गया सिस्टम
Raipura, Panna | Sep 29, 2025 ग्रामीणों ने आज सोमवार सुबह 9 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली। आरोप है कि मूलपारा पंचायत के कूड़ा गांव में लगभग 50 फीसदी लोगों से घर जाकर अंगूठे लगवाए गए, लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया गया। सहकारी समिति रैपुरा की प्रबंधक रुचि गुप्ता ने बताया कि "मूलपारा की उचित मूल्य की दुकान पर संचालक की गड़बड