देवबंद: नानौता में दशहरे पर किसान सेवक इंटर कॉलेज मैदान पर भव्य रावण दहन, 36 फीट के पुतलों संग गूंजा मैदान
नानौता में दशहरे के पावन अवसर पर गुरुवार शाम 6 बजे रावण दहन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। किसान सेवक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने धर्म की अधर्म पर जीत के प्रतीक इस दृश्य का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान 36 फीट ऊँचे हाईटेक रावण और 32 फीट ऊँचे कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।