जामा: हेठमझियानडीह पोस्ट ऑफिस के पूर्व पोस्ट मास्टर का निधन, पंचायत में शोक
Jama, Dumka | Nov 7, 2025 जामा प्रखंड थानपुर पंचायत के हेठमझियानडीह पोस्ट ऑफिस के पूर्व पोस्टमास्टर रामेश्वर प्रसाद राय उम्र 76 वर्ष का निधन शुक्रवार शाम 6:00 बजे फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया।वे बीते 3 दिन से बीमार चल रहे थे अचानक घटी इस घटना से परिजन स्तब्ध है वही पंचायत क्षेत्र के लोगों में पसरा मातम।भागलपुर के बरारी घाट में शनिवार को अंतिम संस्कार होगी।