कुटुंबा: सिमरा थाना में एसपी अंबरीश राहुल का जनता दरबार, 68 मामलों की सुनवाई, जिनमें अधिकांश भूमि विवाद से जुड़े हैं
औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने शनिवार को सिमरा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 68 मामले सामने आए, जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित थे।