फ़िरोज़ाबाद जिले के न्यू बाईपास रोड गांव शंकर के पास भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ़्तार कार DCM केंटर में पीछे से घुस गयी। ऒर कार फस गयी। करीव 500 मीटर तक DCM केंटर कार को घसीटती हुयी ले गयी। किसी तरह केंटर चालक को घटना का पता चला तब जा कर वाहन को रोका गया। हादसे में कार सवार एक शक्स गंभीर रूप से घायल हुआ है।