खंडवा: खंडवा में सड़कों की बदहाली के खिलाफ 6 हजार लोग 45 किमी की पथ अधिकार यात्रा पर निकले, करणी सेना प्रमुख जीवनसिंह भी शामिल
खंडवा में खंडवा-मूंदी व खंडवा-पंधाना मार्ग की जर्जर हालत को लेकर रविवार को करीब 6 हजार लोग पथ अधिकार यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा सिंगाजी समाधिस्थल से खंडवा कलेक्ट्रेट तक चली। हर जगह सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया और जेसीबी मशीनों से फूल बरसाए। करणी सेना प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। यह जानकारी रविवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।