कपासन: कपासन तालाब को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक पर खाद फैक्ट्री के पास नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, रेफर
कपासन में राजेश्वर तालाब को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। भूपाल खेड़ा निवासी सूरज मल माली (20) सिंहपुर स्थित मोनो मार्क फैक्ट्री में काम करता है। घटना शाम के समय की है। सूरज फैक्ट्री से बाइक पर घर लौट रहा था। कांकरिया और गोराजी के निंबाहेड़ा गांव के बीच स्कॉर्पियो से आए नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक रोकी।