बेतिया मे इलाज कराने के बाद घर लौट रहे टोटो सवारों को अज्ञात पिकअप ने रौंदा, तीन गंभीर; जीएमसीएच बेतिया रेफर। लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज कराकर टोटो से घर लौट रहे चार लोगों को परसा मठिया चौक के समीप एक अज्ञात पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति का इलाज लौरिया सीएचसी में किया गया।