भिवानी: टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री में CBI टीम फिर लौटी, पिता से मुलाकात कर जल्द खुलासे का दिया आश्वासन, 30 नवंबर को धरना
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय टीचर मनीषा मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम चौथी दफा भिवानी पहुंची है। इसके बाद सीबीआई की टीम मनीषा मौत मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है। इधर, जांच में तेजी व स्पष्टता के लिए 30 नवंबर को गांव ढाणी लक्ष्मण में भूख हड़ताल व धरना दिया जएगा।मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई की टीम