विद्यापति नगर: विद्यापतिधाम मंदिर में डिजिटल चढ़ावा सुविधा शुरू, क्यूआर कोड से सीधे बैंक खाते में कर सकेंगे भुगतान
समस्तीपुर जिले के प्रसिद्ध विद्यापतिधाम मंदिर में अब भक्त आधुनिक डिजिटल व्यवस्था के माध्यम से आसानी से चढ़ावा अर्पित कर सकते हैं। मंदिर कमिटी ने परिसर तथा आसपास के स्थलों पर उच्च गुणवत्ता वाले क्यूआर कोड लगाए हैं, जिन्हें किसी भी यूपीआई ऐप से स्कैन किया जा सकता है। स्कैन करते ही मंदिर का अधिकृत खाता नंबर अपने आप प्रदर्शित हो जाता है।