ग्राम पंचायत इमलिया मजरा देवरी निवासी आदिवासी लोगों द्वारा आज मंगलवार को दोपहर 2:30 बताया है की हमारे आवास योजना स्वीकृत हुई थी,शुरुआती किस्त भी खाते में आ चुकी थी लेकिन पंचायत में (सचिव) द्वारा ₹10000 की अवैद्य वसूली की गई थी।पीड़ितों का आरोप अंतिम किस्त डलवाने का बोलते हैं तो वह गाली गलौज करते हैं।उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की