छीपाबड़ोद: जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में राई की टीम ने पहले मैच में विजय प्राप्त की
जिला स्तरीय 69 वी 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता के अन्तर्गत रविवार को राई और मोखमपुरा के मध्य कबड्डी मैच खेला गया । अध्यापक आशीष कुमार अजमेरा तथा सुरेश मालव ने बताया कि टीम प्रभारी नवीन कुमार चन्दल के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राई की टीम ने 58-29 के अन्तर से मोखमपुरा की टीम को हराया। टीम के कोच दिलकुश नायक व संदीप मीणा एवं बुद्धि प्रकाश, बनवार