किशनगढ़: रेलवे स्टेशन पर RPF जवान निरंजन लाल मीणा ने बचाई यात्री की जान, CCTV फुटेज आया सामने, सब ने की प्रशंसा
मार्बल सिटी में RPF जवान ने रेलवे स्टेशन पर बचाई यात्री की जान cctv फुटेज आया सामने बुधवार रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी RPF जवान निरंजन लाल मीणा ने जान जोखिम में डाल बचाई ट्रेन की चपेट में आए घायल यात्री की जान गम्भीर घायल यात्री को तुरंत पहुंचाया अस्पताल।रेलवे स्टेशन पर (RPF) के जवान ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक गंभीर रूप से घायल यात्री की जान बचाई।