बलिया: आर्यनगर (वयना) गांव में कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिला कब्जा, पीड़ित परिवार पर ही दर्ज हुआ FIR
Ballia, Ballia | Sep 17, 2025 फेफना थाना क्षेत्र के आर्यनगर (वयना) गांव में न्यायालय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं। यहां एक पीड़ित परिवार को खरीदी गई जमीन का कब्जा नहीं मिला, बल्कि उलटा उन्हें पाटीदारों (सह-मालिकों) के हमले का शिकार होना पड़ा और उन पर ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी। पीड़ित मुन्ना यादव ने बुधवार पूर्वाहन 11 बजे पीएचसी वयना में उपचार कराया।