मढ़ौरा: सेमल सराय स्थित घर से महिला पुत्र के साथ लापता, प्राथमिकी दर्ज
Marhaura, Saran | Sep 15, 2025 थानाक्षेत्र के सेमल सराय स्थित घर से एक महिला अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ लापता हो गयी उक्त मामले में पुलिस ने महिला के ससुर के लिखित शिकायत पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई सोमवार की दोपहर एक बजे शुरु कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सेमल सराय मरई महतो के लिखित शिकायत पर पुष्पा कुमारी व उनके पुत्र मंजीत के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।