अम्बाला: अंबाला में देर रात चलते ट्राले में लगी आग
Ambala, Ambala | Nov 10, 2025 अंबाला में देर रात चलते ट्राले में आग लग गई इस दौरान अंबाला में देर रात चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकडू के पास पराली से लदी एक ट्रॉली में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रॉली पूरी तरह धधकने लगी। हालांकि ट्रॉली ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उसने समय रहते ट्रॉली को सड़क के किनारे लगाया और तुरंत ट्रैक्टर को उससे अलग कर दिया।