गोंडा: SP ने कानून व्यवस्था और चोरी की अफवाह के तहत क्षेत्र में रात्रि गश्त कर स्थिति का लिया जायज़ा, CO और SHO को दिए निर्देश
Gonda, Gonda | Sep 16, 2025 SP विनीत जायसवाल ने कानूनव्यवस्था व चोरी की अफवाह को लेकर सोमवार की रात्रि 12 बजे से 4 बजे तक रात्रिगश्त कर स्थिति का जायजा लिया, CO और SHO को आउटर एरिया और संवेदनशील स्थानों पर रात्रि गश्त करने का निर्देश दिया, SP ने मंगलवार सुबह 6बजे बताया कि कानून व्यवस्था के तहत मेरे द्वारा रात्रि में भ्रमण कर स्थिति दिखाई जाए लिया गया है,क्षेत्रो में गश्त बढ़ा दी गई है।