मिर्ज़ापुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर में ट्यूबल के टैंक में गिरा युवक, डूबने से हुई मौत, घर में मचा हड़कंप
सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे घंटाघर परिसर में बने ट्यूबल के टैंक के ऊपर लगभग 4 से 5 युवक बैठकर बात कर रहे थे हल्की क्वालिटी की लोहे की चादर से बनी ढक्कन अचानक टूट गया जिससे उस पर बैठा रामबाग कुरैश नगर निवासी लगभग 22 वर्षीय युवक गहरे टैंक के अंदर गिर गया स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से उसे निकालकर मंडली अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।