सोनीपत: सोनीपत अनाज मंडी में बरसात से भीगा हजारों क्विंटल धान, खरीद प्रक्रिया बंद होने से किसान परेशान
सोनीपत अनाज मंडी में पहलेसे ही धान के भावों में उतार-चढ़ाव झेल रहे किसानों के अरमानों पर मंगलवार को हुई बरसात ने पानी फेर दिया है।जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ जहां झमाझम बरसात की वजह से सोनीपत अनाज मंडी की खरीद प्रक्रिया दोपहर बाद बंद हो गई, वहीं दूसरी तरफ जिन ढेरियों की खरीद हो चुकी थी,खरीददारों ने उन ढेरियों की बोली भी रद्द कर दी है।