मालपुरा: मालपुरा शहर के बस स्टैंड के बाहर PNB बैंक के सामने हाईवोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से तीन बाइक व टायर जल गए
Malpura, Tonk | Nov 9, 2025 मालपुरा शहर के बस स्टैंड के बाहर पीएनबी बैंक के सामने आज रविवार की दोपहर तकरीबन 12:30 बजे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से फुटपाथ पर खड़ी तीन बाइक जली तो पास ही रखे टायर भी जलकर राख हो गए अचानक तार टूट कर गिरने से मची अपराध तफरी मुख्य सड़क पर लगा जाम, लोगों की सद्धता से टला बड़ा हादसा