बखरी: बखरी के बहोरचक में गरीबों को ज़मीन से जबरन बेदखल किया जा रहा, लोजपा नेता के नेतृत्व में पीड़ितों ने SDO को दिया ज्ञापन
बखरी प्रखंड के बहोरचक में गरीबों को उसके जमीन से बेदखल करने की साजिश चल रही है। इस सिलसिले में गुरुवार को लोजपा नेता के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने बखरी एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर दबंग से बचाने और न्याय की गुहार लगाई है।