पालकोट: नाथपुर के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार जख्मी
Palkot, Gumla | Nov 21, 2025 पालकोट प्रखंड के नाथपुर के समीप में अज्ञात कार के चपेट में आने से स्कूटी सवार 30 वर्षीय तिर्रा निवासी बंटी साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र बसिया लेकर पहुंचे जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।फिलहाल सदर अस्पताल में चिकित्सको की देख रेख में इलाज चल रहा है।उसके दाहिने कंधा में चोट हैं।