शाहजहांपुर: मतदाता गणना प्रपत्र को अविलंब भरकर बीएलओ के पास जमा करें: डीईओ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूची से सम्बन्धित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस०आई०आर०) का कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि गणना प्रपत्र सुस्पष्ट रूप से भरकर बी०एल०ओ० के पास तत्काल जमा कर दे, जिससे मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सके।