गोहरगंज: दुष्कर्म का आरोपी सलमान 10 दिन की रिमांड पर, एनकाउंटर में हुआ था घायल, बच्ची के पिता बोले- अभी आधा न्याय
रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर मिला है। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद आरोपी को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां भोपाल से मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद रायसेन पुलिस को आरोपी की 10 दिन की रिमांड मिली। पुलिस ने इससे भी अधिक दिन की रिमांड मांगी थी।