जखनिया: महिला सहायता प्रकोष्ठ की बड़ी सफलता, मध्यस्थता से 29 में से 6 बिछड़े परिवारों को मिलाने में मिली सफलता
गाजीपुर की महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र ने अपने प्रयासों से छह टूटते हुए परिवारों को फिर से एक कर दिया।SP डॉ ईरज राजा के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 29 पारिवारिक विवादों को सुना गया। इनमें से कई मामले लंबे समय से चल रहे थे। लेकिन मध्यस्थों की सक्रिय भूमिका और दोनों पक्षों के सहयोग से 6 परिवारों में फिर से मिल गए।