गनाेड़ा: गनोड़ा में रोडवेज बस और अनुबंधित बस के चालक, परिचालक एवं खलासी ने सवारियों के लिए की लड़ाई, रोडवेज बस पर हुआ पथराव
गनोड़ा बस स्टेशन पर रविवार दोपहर मे रोडवेज बस और अनुबंधित बस के चालक और परिचालक एवं खलासी द्वारा सवारियों के लिए आपस मे लड़ाने और , रोडवेज बस पर पथराव की घटना का मामला सामने आया हे। शाम 5:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस दौरान रोडवेज बस पर पथराव कर शीशा फोड दिया गया। दोनों बस की चालक और परिचालकों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मोटागांव जाने में रिपोर्ट दिए रिपोर्ट