प्रभात पट्टन: प्रभात पट्टन में बेमौसम बारिश से सोयाबीन के बाद सब्जी भाजी की फसल भी हुई प्रभावित
प्रभात पट्टन के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि और बे मौसम बारिश से पहले तो सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई अब लगातार बारिश के चलते शनिवार शाम 5:00 बजे किसानों ने बताया कि सब्जी भाजी पर भी मार पड़ने लगी है जिसके चलते उनकी आर्थिक की स्थिति अब दयनीय होने की कगार पर है।