झांसी: मिशन कंपाउंड में TTE की पत्नी ने किया सुसाइड, 10 महीने पहले हुई थी शादी, फूफा बोले- ससुराल वाले कर रहे थे कार की डिमांड
झांसी में रेलवे TTE भुवनेंद्र की पत्नी काजल पटेल ने सुसाइड कर लिया। दोनों की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी। शनिवार को पत्नी वाट्सएप चला रही थी। इसी को लेकर पति से विवाद हो गया। पति के ड्यूटी जाने के बाद उसने जहर खा लिया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान रविवार को पत्नी की मौत हो गई। मृतका के फूफा बोले ससुराल वाले कर रहे थे कार की डिमांड।