पिंडवाड़ा: ग्राम पंचायत वाटेरा में ग्रामीणों ने खनन परियोजना के विरोध में ग्रामीण सेवा शिविर का किया बहिष्कार
ग्राम पंचायत वाटेरा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ था ग्रामीणों ने शिवर का बहिष्कार किया खनन परियोजना के विरोध में ग्रामीणों ने किया बहिष्कार एक भी ग्रामीण नहीं पहुंचा शिविर में अधिकारी करते रहे ग्रामीणों का इंतजार लंबे समय से रोहिडा वाटेरा भारजा भीमाना ग्राम पंचायत के ग्रामीण लगातार कर रहे हैं खनन परियोजना काविरोध