मूंडवा यहां रेलवे अंडर ब्रिज और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की दीवार के बीच बना नाला आफत साबित हो रहा है आए दिन यहां कोई ना कोई पशु इसमें फंस जाता है जिसे निकालने के लिए लोग आगे आते हैं और जैसे तैसे उसे निकाला जाता है ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया यहां एक नीलगाय इस नाले में फंस गई जिसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगवानी पड़ी