भिंड नगर: जम्होरा गांव में युवक को सांप ने काटा
अटेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जम्होरा गांव में युबक़ को सांप ने काट लिया।दरअसल मंगलबार की रोज दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिंट पर बमनपुरा निवासी मुन्नेश नामक युबक़ जम्होरा गांव में काम कर रहा था तभी उसे अचानक सांप ने काट लिया। जिससे मुन्नेश नामक युबक़ की तबियत बिगड़ गई मौके पर मौजूद लोगों ने मुन्नेश नामक युबक़ को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।लेकिन जिला अस्पताल में